एटीएम गबन का आरोपी को 20 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार

Update: 2020-12-09 04:23 GMT

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगान के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली कर्वी निरीक्षक अपराध रामाश्रय यादव एवं उनकी टीम द्वारा एटीएम मशीनों से रुपयों का गबन करने वाला अभियुक्त विकास पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी जरौली फेस थाना बर्रा जनपद कानपुर मूल निवासी मोहल्ला मांझा, चांदपुर थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर को गबन किये गये 20 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 23 नवंबर को कोतवाली कर्वी में मनीष दीक्षित ब्रांच मैनेजर सीएमएस इनफोसिस्टम प्राईवेट लिमिटेड विष्णुपुरी नवावगंज कानपुर द्वारा कोतवाली कर्वी में सूचना दी गयी कि बैंक के कुछ कर्मियों द्वारा कूटरचित तरीके से एटीएम का 70 लाख 30 हजार रुपये गबन कर लिया है। इस सूचना पर कोतवाली कर्वी में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा घटना के अनावरण के लिए निरीक्षक अपराध रामश्रय यादव के नेतृत्व में टीम को लगाया गया।

घटना के अनावरण के लगायी गयी टीम द्वारा अभियुक्त विकास पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी जरौली फेस थाना बर्रा जनपद कानपुर मूल निवासी मोहल्ला मांझा, चांदपुर थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर को गबन किये गये 20 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विकास सिंह ने बताया कि उसने अपने साथ प्रदीप पाण्डेय पुत्र रामसुमेर निवासी खरियोना थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या के साथ मिलकर घटना कारित की थी।

गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक राधाकृष्ण तिवारी, आनन्द कुमार मिश्रा, आरक्षी आकाश सिंह, आरक्षी मयंक तिवारी आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्ट- सूरज तोमर चित्रकूट

Tags:    

Similar News