फतेहगढ पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

फतेहगढ में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

Update: 2021-03-01 11:18 GMT

फतेहगढ : यूपी के जनपद फतेहगढ में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जिसमें चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कई बने व अधबने अवैध असलहे और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक फतेहगढ अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना कम्पिल प्रभारी व एसओजी व कोतवाली कायमगंज तथा थाना शमसाबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक आज 1 मार्च को स्कूल के आगे पडी खाली जगह वाहद ग्राम सिरसा थाना कम्पिल के पास से मुखबिर की सूचना पर सिरसा स्कूल के पास से कुछ अपराधी किस्म के लोग पंचायत चुनाव में खपाने के उद्देश्य से कई मिस्त्री लगाकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे है। मुखबिर की सूचना पर बताये गये स्थान पर दबिश देकर 4 अभियुक्तगण को अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

इनके कब्जे से 8 अदद तमंचा 12 बोर, 21 अदद तमंचा 315 बोर, 27 अदद अर्द्ध निर्मित तमंचा, 1 अदद पंखास, 1 अदद ड्रिल मशीन व बांट रूपी निहाई छोटे बड़े तमंचे बनाने हेतु, अदद बांक मशीन दो अदद हथौड़ा 23 अदद बड़ी रेती 5 अदद छोटी रेती 5 अदद गोल रेती, 2 अदद लोहा काटने की आरी, 15 अदद ब्लेड ती पत्ती, 8 अदद छोटी बोर बनाने की सुम्मी, 2 अदद बोर बनाने वाली बड़ी सुम्मी,10 अदद छोटी छैनी व 5 अदद बड़ी छैनी 18- ड्रिल मशीन में लगने वाले बिट 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 1 अदद इन्ची टेर, चाप बनाने की लकड़ी 8 अदद तमंचे में प्रयोग होने वाली पत्ती, 4 अदद चिमटी लोहा 1 अदद सरसी 2 अदद प्लास 3 अदद रिन्च, छैनी में धार लगाने वाला पत्थर, 3 अदद प्लास्टिक के साचे, 11 अदद लोहे की राड नाल बनाने हेतु, 6 अदद राड छोटी, 1 अदद सब्बल, 1 अदद पीतल बायर 9 अदद लोहे की पत्ती 1 बोरी कोयला छोटी बड़ी स्प्रिंग 8 हैमर पेच लगाने वाली कीले करीब 200 ग्राम 13 अदद ट्रिगर 5 अदद नाल बाड़ी को खोलने जोड़ने के लीवर के पुर्जे, लोहे की पत्तियां 22 लोहे की गिर्री रेडमार्क व लोहे की मोटर साईकिल की टूटी चैन बरामद हुई है.

चार अभियुक्त किये हैं गिरफ्तार 

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में टिंकु कुमार शर्मा पुत्र रामपाल निवासी सिरसा थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़, मोनू शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी सिरसा थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़, श्यामशंकर उर्फ नन्नेंलाल पुत्र शोभाराम निवासी बिल्सडी थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़, राजेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी थानगांव थाना पटियाली जनपद कासगंज है.

Tags:    

Similar News