परवान नहीं चढ़ा भाई - बहन का इश्क, युवक फांसी पर तो लड़की की जहर के सेवन से मौत, एक ही क़ब्र मे दफ़न हुआ कपल
Love between brother and sister did not flourish in Farrukhabad district;
उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद से एक बड़ी खबर आ रही है जहां सामाजिक बंधन मे बंधे ममेरे भाई बहन अखिलेश और रोशनी का इश्क परवान नहीं चढ़ पाया तो दोनों ने मौत को गले लगा लिया। मौत के बाद परिवार ने कपल के शवों को एक ही क़ब्र मे दफ़न कर दिया।
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव चुरसई निवासी रघुनाथ सिंह का भांजा अखिलेश (19) उनके घर आया था। अखिलेश का प्रेम प्रसंग अपने मामा की बेटी रोशनी से था। रात मे अखिलेश ने घर के एक कमरे मे फांसी लगाकर जान दे दी.. इसी कमरे मे रोशनी की लाश पड़ी थी। रोशनी की मौत तेज़ ज़हर के सेवन से हुई थी। फिलहाल तो ने जिले की पुलिस ने भी घटना को सुसाइड मानते हुए जांच को आगे बढ़ाया हैं। इधर PM के बाद दोनों लाशो को एक ही क़ब्र बनाकर उसमे दफ़न किया गया हैं।