'मिशन शक्ति अभियान' व 'ऑपरेशन शिकंजा' के तहत सशक्त पैरवी से हुई दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष की सजा, 50,000 का जुर्माना

Under 'Mission Shakti Abhiyan' and 'Operation Screws', the accused of rape with strong lobbying, sentenced to 10 years, fined 50,000

Update: 2022-11-11 13:01 GMT

गोंडा: अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान 'मिशन शक्ति अभियान' व 'ऑपरेशन शिकंजा' जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा प्राथमिकता से की जा रही है। इसी सशक्त एवं प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को 10 वर्ष की कठोर कारावास  और रु0 50,000/- के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

4.जून .2019 को थाना वजीरगंज क्षेत्र के अन्तर्गत अभियुक्त पेशकार गोस्वामी पुत्र रामभजन गोस्वामी निवासी महादेवा थाना वजीरगंज जनपद गोंडा ने एक लड़की के साथ दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध किया था। जिसमे पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मॉनिटरिंग सेल व थाना वजीरगंज के पैरोकार मुख्य आरक्षी रामदास द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश गोंडा ने 10 वर्ष कठोर कारावास व रु0 50,000/- के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

महिलाओ/बालिकाओं के विरुद्ध हुए ऐसे सभी अपराधों के इन मुकदमों को पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए निरन्तर प्रभावी पैरवी की जा रही है।

Tags:    

Similar News