राष्ट्रीय राजमार्ग की नाली निर्माण में जमकर धांधली अधिकारी मौन

प्रकरण की गंभीरता से जांच कराकर दोषी ठेकेदारों विभागीय इंजीनियरों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की मांग

Update: 2021-05-24 05:48 GMT

 कौशाम्बी राष्ट्रीय राजमार्ग के सिक्स लेन सड़क के किनारे पानी बहाव के लिए बनाई जा रही नाली और उसके ढक्कन निर्माण में ठेकेदार द्वारा जमकर धांधली की जा रही है कौशांबी जिले की सीमा में लगभग 35 किलोमीटर सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण हो रहा है जिसकी लागत करोड़ों में है लेकिन विभागीय अधिकारियों इंजीनियरों की उदासीनता के चलते योजना का 30 परसेंट रकम भी नाली और ढक्कन निर्माण में नहीं खर्च किया जा रहा है आम जनता ने नाली और ढक्कन निर्माण में धांधली की जांच कराए जाने और दोषी ठेकेदार इंजीनियरों पर कार्यवाही की मांग आला अधिकारियों से की है.

सिराथू तहसील के कल्यानपुर बाज़ार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिक्स लेन सड़क के किनारे बन रहे नाली और ढक्कन निर्माण में वीएनसी कंपनी का बड़ा घोटाला सामने आया है आरसीसी से नाली और नाली के ऊपर ढक्कन का निर्माण किया जा रहा है बालू गिट्टी में सीमेंट मिश्रण में भी धांधली की जा रही है मानक के विपरीत सरिया का प्रयोग किया जा रहा है नाली निर्माण में तमाम आशंकाएं उत्पन्न हो रही है ग्रामीणों के बार-बार शिकायत के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और इंजीनियर सक्रिय नहीं हो सके हैं जिससे ठेकेदार के मनमानी पर रोक नहीं लग सकी है।

गौरतलब है कि सिराथू तहसील के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के कल्यानपुर बाज़ार में सिक्स लेन सड़क का निर्माण हो रहा है।इस सड़क के किनारे पानी निकासी के लिए आरसीसी नाली और ढक्कन निर्माण कार्यदायी संस्था द्वारा किया जा रहा है। नाली की दीवार और उसके ऊपर ढक्कन में मानक के बिपरीत 2.5 सूत की सरिया का इस्तेमाल ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।नाली की ऊंचाई लगभग 4 फिट है।लेकिन सरिया की ऊंचाई 2.5 फिट निर्माण में प्रयोग की जा रही है डेढ़ फीट दीवार में किसी प्रकार की सरिया का प्रयोग ठेकेदार नहीं कर रहा है यही हाल नाली के ऊपर बनने वाले ढक्कन का है जिसमें मानक के विपरीत सरिया का प्रयोग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जिससे कभी भी नाली और ढक्कन टूट सकता है जिससे लोग चोटिल हो सकते हैं धांधली के चलते नाली की दीवार और ढक्कन की मजबूती में तमाम तरह की आशंकाएं जन्म ले रही है.

मजदूरों से जानकारी करने के बाद पता चला कि वीएनसी कंपनी कार्य करवा रही है मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार से जैसा निर्देश मिला है वैसा हम लोग बना रहे है ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि एक ही बरसात में नाली और ढक्कन टूट कर बह जाएगा वीएनसी कम्पनी का घोटाला सामने आ गया कंपनी के आदेश का वीडियो वायरल हुए है ग्रामीणों ने नाली और उसके ढक्कन निर्माण में धांधली के मामले में आला अधिकारियों से कहा है कि प्रकरण की गंभीरता से जांच कराकर दोषी ठेकेदारों विभागीय इंजीनियरों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की जाए और सरकारी रकम में धांधली गबन करने वाले अधिकारियों ठेकेदारों से धन की रिकवरी कराई जाए

Tags:    

Similar News