सफारी कार सवार युवकों ने किया युवती से रेप, युवती चीखती रही और नहीं माने दरिंदे

Update: 2017-11-05 07:01 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भले ही बेटियो की सुरक्षा के लाख दावे कर रहे हो लेकिन हैवानो पर इसका कोई भी डर दिखाई नही दे रहा है.  ताजा मामला कौशाम्बी के सैनी कोतवाली इलाके का है.  जहा सफारी कार सवार दो युवकों ने घर के बाहर से एक नाबालिक युवती को अगवा करके गांव के बाहर ले जाकर रेप किया.


मौका पर जब युवती के शोर मचाया तो युवती के पिता के साथ ग्रामीणों ने सफारी कर सहित दोनों युवकों को पकड़ लिया और सैनी पुलिस को सूचना दी.  जब तक सैनी पुलिस मौके पर पहुची एक आरोपी मौके से फरार हो गया. जबकि एक आरोपी को सफारी कार के साथ सैनी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.


पकड़ा गया आरोपी फाजिल सैनी कोतवाली के अजुवा का रहने वाला है और जो आरोपी फरार हुआ है. उसकी पहचान शारुख निवासी अजुवा के रुप मे हुई है. सैनी पुलिस पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार करने के लिए छापे मारी कर रही है. सिराथू सीओ अंशुमान मिश्रा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी मौके से पकड़ा गया है. फरार आरोपी शाहरुख को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

नितिन अग्रहरी 

Similar News