पश्चिम शरीरा की 100 वर्ष पुरानी तीन दिवसीय ऐतिहासिक दंगल का रविवार को हुआ शुभारंभ

Update: 2018-09-24 03:16 GMT

शशांक मिश्रा

रविवार को कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा ग्राम सभा में 100 वर्ष पुराने एतिहासिक तीन दिवसीय मेले शुभारंभ हुआ. दंगल का शुभारंभ ग्राम प्रधान पति पवन कुमार मिश्र ने किया.


ऐतिहासिक दंगल में सुदुर क्षेत्रो से हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली उत्तर प्रदेश ,से पहलवानों का आगमन होता है. बताया जाता है कि दंगल में पहलवानों का ताता लगा रहता है. दंगल में निष्पक्ष न्याय दंगल की विशेषता है.




 रविवार को दंगल के प्रथम दिन पवन कुमार मिश्रा प्रधान पति संजय कुमार मिश्रा क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दूधनाथ पटेल ,ग्राम विकास अधिकारी मोहर्रम अली कमल , अकाश मिश्रा आनन्द मिश्र अमन मिश्र राम कुमार सरोज और ग्राम पंचायत के तमाम सदस्य गण भी मौजूद एंव स्थानीय लोग सैकड़ों की तादाद में उपस्थित रहे. 


Similar News