विधुत कटौती के खिलाफ प्रदर्शन करते बुन्देलखण्ड विकास सेना के पदाधिकारी

Update: 2020-09-21 14:02 GMT

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में विद्युत विभाग के तानाशाही रवैये और अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नझाई बाजार स्थित विद्युत कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि अधिकारियों की अकर्मणता के कारण ट्रान्सफार्मरों और लाईनों का उचित प्रकार से रखरखाव नही हो रहा जिसके कारण जनता को विद्युत कटौती का दंश झेलना पड़ रहा है तथा इस क्वार महिने की उमस भरी गर्मी में जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है । उन्होंने कहा कि जनता वैसे भी कोविड 19 के कारण कामधंधा न चलने और बेरोजगारी से जूझ रही है वही दूसरी और बिजली के भारी-भरकम बिलों ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है । उन्होंने कहा कि प्रर्दशन के दौरान मौके पर मौजूद एस. डी. ओ , जूनियर इन्जीनियर आदि जिम्मेदार अधिकारी खिसक गये । बाद में एस. डी. ओ. विद्युत विभाग ने आकर बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू को आश्वासन दिया कि जो भी खामियां हैं उन्हें दूर करके शीघ्र ही सुचारू व्यवस्था की जायेगी।

विरोध प्रदर्शन के दौरान बु. वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र अग्निहोत्री , सुधेश नायक , हेमन्त जैन , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , मुन्ना त्यागी ,मगन सोनी , अमान साहू,सुरेश अग्रवाल , नवीन भाई , कदीर खां नंदराम कुशवाहा विनोद साहू , पवन रिछारिया , हनुमत पहलवान , परवेज पठान , गौरव विश्वकर्मा , पवन शर्मा , पुष्पेन्द्र शर्मा , रवि रैकवार , बृजेन्द्र पारासर , रवि शुक्ला , अनूप सोनी , संतोष तिवारी , सत्येन्द्र समैया , रामचरण राजपूत , मनोज शर्मा , राजीव , श्यामलाल , पं त्रिभुवन आदि उपस्थित रहे ।

Tags:    

Similar News