Mainpuri By Election Result: डिम्पल यादव ने 2.88 लाख वोटों से जीता मैनपुरी उपचुनाव, बोलीं- 'यह जीत नेताजी की जीत है'

डिम्पल ने बीजेपी के रघुराज शाक्य को 2,88,461 वोटों से हरा दिया है.

Update: 2022-12-08 12:09 GMT

Mainpuri By Election Result: यूपी की चर्चित मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के रघुराज शाक्य को 2,88,461 वोटों से हरा दिया है. यहां बीजेपी का सारा सियासी गणित फेल हो गया. इस बीच शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय सपा में हो गया है. सैफई में अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की और एसपी चीफ ने उन्हें पार्टी का झंडा थमाया. इस मौके पर सपा और प्रसपा के सैकड़ों समर्थकों ने खूब तालियां बजाईं.

जीत के बाद चुनाव अधिकारी ने डिम्पल को सर्टिफिकेट दिया. जीत के बाद डिम्पल यादव ने कहा, 'मैनपुरी की जनता और उन तमाम लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने हमें समर्थन दिया है. मैंने कहा था कि मैनपुरी की जनता इतिहास रचने का काम करेगी और आज जनता ने इतिहास रच दिया. यह जीत नेताजी की जीत है और हमारी यह जीत नेताजी को श्रद्धांजलि के तौर पर उन्हें समर्पित है.'

मैनपुरी संसदीय सीट की सभी पांच विधानसभा सीटों- मैनपुरी सदर, करहल, भोगांव, जसवंत नगर और किशनी में डिंपल को बढ़त मिली. मैनपुरी में शानदार प्रदर्शन पर शिवपाल ने कहा, 'यह जीत नेताजी के आशीर्वाद और आदर्श की है. उत्पीड़न के खिलाफ यह जनता की जीत है. जितना प्रताड़ित और उत्पीड़ित जनता को किया गया है, जनता ने उसका जवाब दिया है. मेरी बात सही साबित हुई और जसवंत नगर ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. देखिए मुट्ठी अब हमारी बंध चुकी है, हम सभी एक हैं, पूरा परिवार एक है और मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसे निभाऊंगा. पूरा परिवार एक है. देखिए मैं 2027 तक प्रदेश की राजनीति में ही रहूंगा. मुझे राष्ट्रीय राजनीति में नहीं जाना. ऐसे में प्रदेश में पार्टी के तरफ से जो मुझे जिम्मेदारी मिलेगी, वो मैं निभाऊंगा.'

Tags:    

Similar News