मैनपुरी में तहसील परिसर में स्थित उपनिबन्धन कार्यालय में हुई चोरी का ख़ुलासा, सरगना समेत 4 चोर गिरफ्तार, तिजोरी समेत ₹ 92,000/- बरामद

एसपी अजय कुमार ने किया चोरी का खुलासा

Update: 2020-03-01 09:10 GMT

मैनपुरी जिले के थाना भोगाँव इलाके में स्तिथ तहसील परिसर में स्थित उपनिबन्धन कार्यालय में हुई चोरी का आज ख़ुलासा हुआ. जिसमें सरगना नीलेश सिंह समेत 4 चोर गिरफ्तार किये गये है. चोरों से तिजोरी समेत ₹ 92,000/- बरामद किये गए है. 

एसपी अजय पाण्डेय ने बताया कि कुछ दिन पहले चोरी की यह घटना हुई थी. जिसमें दरवाजा तोड़कर वारदात की गई थी. इसमें कुल ₹ 153,000 रूपए चोरी गए थे. घटना को सही सही वर्क आउट करने के लिए टीम काम कर रही थी. जिसे सफलता मिल गई है। इन चोरों में से 2 बालिग़ और 2 नाबालिग़ हैं (किशोर अपचारी) हैं. 

बता दें कि एसपी अजय कुमार पाण्डेय ने अपने कार्यकाल में एक हुए सभी मामले बड़ी सख्ती और चौकसी से वर्क आउट किये है. सबसे पहले प्राथमिकता उनकी यही है कि किसी भी दोषी को छोड़ा न जाय और निर्दोष को किसी भी मामले में सजा न मिले. 

Tags:    

Similar News