यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जिले में 3 साल से जमे अफसरों को हटाने की तैयारी

विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को लेकर तबादले‌ किए जाएंगे.

Update: 2021-10-17 06:53 GMT

लखनऊ : उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने 2022 में शुरू होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं जहां एक तरफ दिसंबर के बाद आचार संहिता लगाने की बात कही है वही जिले के पुराने अधिकारियों को हटाने की बात भी आयोग की तरफ से ऑफिशल नोटिफिकेशन में कही गई है। बताया जा रहा है कि 1 जिले में लगातार तीन साल से जमे आईपीएस, आईएएस, पीपीएस, पीसीएस अधिकारी और पुलिस कर्मियों को हटाया जाएगा।

14 मई 2022 तक है विधानसभा का कार्यकाल है।विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को लेकर किए तबादले‌ किए जाएंगे।

यह आदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने जारी किया है।अजय शुक्ला ने एक ही जिले में 3 साल से जमे अफसरों को तत्काल हटाए जाने के दिए गए निर्देश दिए हैं। 31 मई 2022 तक जिन अफसरों का 3 साल पूरा हो रहा है ऐसे अफसरों को उस जिले से हटाया जाएगा।

Tags:    

Similar News