रेड टेप कंपनी के सभी ठिकानों पर रेड, कर्मचारियों से पूछताछ
आयकर विभाग ने एक लेदर कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा।;
नोएडा (धीरेन्द्र अवाना) : नोएडा में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने एक लेदर कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा।ये कारवाई नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में की गयी।बता दे कि टैक्स चोरी और अनाधिकृत लेन-देन की जानकारी के आधार पर यह सर्च ऑपरेशन एक साथ चलाया जा गया था।मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को सुबह होते ही आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेड टेप कंपनी के सभी ठिकानों पर रेड करते हुए एक साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में छापेमारी की।
बता दे कि आज आईटी की टीम ने नोएडा के सेक्टर-44 स्थित स्टेलर अपार्टमेंट्स में रेड की। इस दौरान आयकर विभाग की टीम सुबह से ही डेरा डाले रहे। केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से यह कार्रवाई रेड टेप कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिसरों पर की जा रही है।सूत्रों की माने तो यह कारवाई टैक्स चोरी और अनाधिकृत लेन-देन से सम्बंधित दस्तावेजों की जांच के लिए शुरु की गयी थी।