जयंत चौधरी को बड़ा झटका, RLD के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए ये गंभीर आरोप

मसूद अहमद ने जयंत चौधरी को चिट्ठी लिख कर सारी बातें बताई हैं.

Update: 2022-03-19 10:50 GMT

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद राष्‍ट्रीय लोकदल को एक बड़ा झटका लगा है. RLD के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने पार्टी छोड़ दी है. इसके साथ ही उन्‍होंने पार्टी चीफ जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) पर यूपी चुनाव में टिकट बेचने, टिकट देने में मनमानी करने, दलितों और मुसलमानों की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया है.

इसके अलावा आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने यह सारी बातें जयंत चौधरी को चिट्ठी लिख कर बताई हैं. वहीं, उन्‍होंने लिखा है कि मैं 2015-2016 में चौधरी अजीत सिंह के आवाहन पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के मूल्‍यों के साथ जाट और मुस्लिम एकता, किसानों, शोषित और वंचित वर्गाों के अधिकार के लिए आरएलडी में शामिल हुआ था. यही नहीं, मैंने तन, मन और धन से पार्टी को समर्पित होकर काम किया. इसके बाद 2016-2017 में मुझे पार्टी का यूपी प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया. मैंने बुरे दौर में भी काम किया, लेकिन मेरी कई बार की चेतावनी के बाद भी चंद्रशेखर आजद (भीम आर्मी चीफ) को अपमानित किया गया, जिससे दलित वोट गठबंधन से छिटककर भाजपा के पक्ष में चला गया और इससे सपा-आरएलडी गठबंधन को नुकसान हुआ.

आप भी पढ़ें मसूद अहमद का पत्र -




मसूद अहमद ने जयंत चौधरी को चिट्ठी लिख कर सारी बातें बताई हैं.

Tags:    

Similar News