जनपद संतकबीरनगर में वाहन चेकिंग का चलाया गया अभियान

438 वाहनों को चेक करते हुए 31 वाहन चालान,02 वाहन सीज व 118 वाहनो से 26500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया?;

Update: 2018-09-26 08:19 GMT

संतकबीर नगर : यूपी के जनपद संतकबीर नगर में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया जनपद मे यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर द्वारा आज दिनांक 25.09.2018 को समय शायं 5.00 बजे से 7.00 बजे तक वाहन चेकिंग का अभियान चलाया गया।

जिसमें जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानो पर सघन वाहन चेकिंग किया गया । अभियान के अन्तर्गत समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष और प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 438 वाहनो को चेक करते हुए 31 वाहन चालान,02 वाहन सीज व 118 वाहनो से 26500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया । इसके अतिरिक्त कुल 81 संदिग्ध व्यक्तियों को भी चेक किया गया।

Similar News