संतकबीरनगर की बड़ी कामयाबी, 15000 का इनामी अन्तर्जनपदीय वांछित एटीएम धोखेबाज गिरफ्तार

Update: 2019-02-22 08:09 GMT

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद व प्रभारी स्वाट टीम के नेतृत्व मे गठित संयुक्त टीम द्वारा कबीर चौरा मगहर के पास से अभियुक्त चुणामणि पाठक उर्फ संजय पाठक को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 अदद विभिन्न नाम व बैंक के एटीएम कार्ड, 2 अदद आधार कार्ड व 1700 रुपये नकद बरामद कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर केस दर्ज कर जेल भेजा है. 


अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मैं तथा मेरे साथी घूम-घूम कर एटीएम की रेकी करते थे तथा सीधे साधे लोगो की सहायता करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे तथा वहा से दूर जाकर एटीएम कार्ड से या तो नकद पैसे निकाल लेते है या खरीददारी कर लेते है. बदलते समय उनको दूसरा एटीएम कार्ड दे देते है. जिससे उस व्यक्ति को शक न हो.


अभियुक्त ने बताया कि हमारे पास से बरामद एटीएम कार्ड चोरी व धोखाधड़ी के ही है जिस कार्ड मे पैसे समाप्त हो जाते है उस कार्ड को हम लोग बदल देते है, तथा सामान खरीदने समय पहचान के रुप मे आधार कार्ड का प्रयोग फोटो बदल कर करते हैं. जो हमारे पास से एटीएम व आधार कार्ड का प्रयोग फोटो बदल कर करतें हैं. जो हमारे पास से एटीएम व आधार कार्ड मिला है वह इसी कार्य मे प्रयोग करता हुं. दिनांक 27-09-2018 को खलीलाबाद मे एक महिला के एटीएम से 40000 रुपये ठग लिए थे उसमे जो हिस्सा मिला था उसी मे से यह 1700 रुपया बचा था.

एसपी आकाश तोमर ने कहा कि अपराधी कितना भी शातिर दिमाग लगाये लेकिन वो संतकबीर नगर में अपराध करना भूल जाए. अगर वो अपराध करेगा तो उसे जेल जाना ही होगा. 

Similar News