आगामी त्यौहार पर सडक पर उतरी कबीर की नगरी में आकाश की पुलिस!

Update: 2018-10-13 16:52 GMT

संतकबीर नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशानुसार जनपदीय पुलिस एवं पीएसी बल द्वारा दुर्गा पूजा, दशहरा पर्व के दृष्टिगत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर फ्लैग मार्च कर जनता को सुरक्षित त्यौहार मनाने का विश्वास दिलाया गया.




 


पुलिस अधीक्षक के मुताबिक भयमुक्त माहौल मे त्यौहार को शान्तिपूर्वक मनाये. इसके चलते कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद के नेतृत्व मे मगहर से डीघा बाइपास होते हुए समयमाता मन्दिर ,गोलाबाजार ,मोती तिराहा में पैदल मार्च किया गया.  थाना बखिरा में पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक ने कस्बा बखिरा में तथा मेंहदावल में पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक ने कस्बा मेंहदावल मे पैदल मार्च किया . 




 


एसपी आकश तोमर ने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा का पर्व हर्ष और उल्लास से मनाएं. किसी भी तरीके से कानून को हाथ में न लें. कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्सा जाएगा. किसी भी समस्या पर आप अपने इलाके की पुलिस से सम्पर्क करें या हमको बताएं.  

Similar News