संतकबीर नगर : अंतर्जनपदीय बाइक लिफ्टर गैंग का खुलासा, 10 बाइकों समेत 3 शातिर चोर गिरफ्तार
एसपी आकाश तोमर ने अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है?;
संतकबीर नगर : उत्तरप्रदेश के जनपद संत कबीर नगर में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. एसपी आकाश तोमर ने एक बाइक लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है. जिसमें तीन शातिर अभियुक्तों तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त के घर से सात अदद चोरी की बाइकों को बरामद किया है.
जब अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग मोटर साइकिलों को चोरी करके उनका न. और चेसिस न. बदल देते हैं. और उन्हें बेचकर अपने परिवार का खर्चा चलते हैं. जिनमें से कुछ मोटर साइकिलों का इंजन दूसरी मोटर साइकिलों में बदलकर बेच देते हैं और पार्ट को काटकर कबाड़ी को बेच देते हैं.