संतकबीर नगर: शांति भंग में 44 आरोपी गिरफ्तार किये, अपराधियों में मचा हडकम्प

Update: 2018-11-10 14:05 GMT

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर के कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान में अपराधियों पर कहर बरसा। जिले की पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुँचाया तो वहीं शान्ति भंग मे (151/107/116 सीआरपीसी) 44 अभियुक्तगण गिरफ्तार किये। पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधिक प्रवृति के लोंगों में हडकम्प मचा हुआ है।

पीआरवी आफ द डे

पीआरवी 2548 ने मार्ग दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया। पीआरवी 2548 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 5455 से सूचना मिली कि खलीलाबाद में मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने के संबंध मे सूचना मिली। इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल 9 मिनट मे घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज हेतु पीआरवी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद को तत्काल सूचित किया गया। पीआरवी कर्मियों की सूझबूझ एवं तत्काल पहुचने से दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाई गयी। जिसकी स्थानीय जनता द्वारा सराहना की गयी ।


मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 21 वाहनो से 5200 रुपये सम्मन शुल्क वसूल व 4 वाहन चालान व 1 वाहन सीज किया गया।


शान्ति भंग मे (151/107/116 सीआरपीसी) 44 अभियुक्तगण गिरफ्तार –

1-कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा151/107/116 सीआरपीसी मे 14 अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

2- दुधारा पुलिस द्वारा151/107/116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

3-धनघटा पुलिस द्वारा151/107/116 सीआरपीसी मे 15 अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

4-महुली पुलिस द्वारा151/107/116 सीआरपीसी मे 05 अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

5-मेहदावल पुलिस द्वारा151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

7-बखिरा पुलिस द्वारा151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

8-धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही

जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 42 स्थानो पर चेक करते हुये कुल 100 व्यक्तियो को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के 4 लड़को से पूछताछ करने के पश्चात उनके परिजनो के संज्ञान मे लाते हुये माफीनामा प्रस्तुत करने के उपरान्त कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आस-पास दोबारा घूमते हुये पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Tags:    

Similar News