हत्या के मामले में वांछित 15000 का इनामिया अपराधी गिरफ्तार - SP आकाश तोमर

Update: 2019-02-12 11:01 GMT

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर के अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक धनघटा मनोज कुमार त्रिपाठी व प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय के नेतृत्व मे गठित संयुक्त टीम हत्या के मामले में धनघटा जनपद संतकबीरनगर मे वांछित 15000 रुपये के इनामिया अभियुक्त कृष्ण मुरारी सिंह उर्फ बब्बल पुत्र रामपति सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 


विदित हो कि दिनॉक 5 दिसंबर 2018 को ग्राम मुठईकला मे श्रीमती राजी देवी पत्नी भुवनेश्वर का शव मृत अवस्था मे घर के बरामदे मे पाया गया था. जिसके सम्बन्ध मे मृतका की पुत्री श्रीमती उर्मिला पत्नी बुद्धिराम निवासी जमीरा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना धनघटा पर धारा 302 भादवि के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया.  विवेचना के दौरान कृष्ण मुरारी सिंह उर्फ बब्बल पुत्र रामपति सिंह उपरोक्त का नाम प्रकाश मे आया जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया गया. लेकिन अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा 15000 रुपये का नकद ईनाम घोषित किया गया था. 

अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि दिनॉक 4  दिसंबर 2018 की रात मे मै पैसा चुराने के लिये राजी देवी के घर गया था. मुझे मालूम था कि वह धान बेच कर आई है उसके पास पैसा है तथा वह घर मे अकेली रहती है मै उसके बरामदे मे पहुचा तो देखा कि वह किनारे सोयी थी मै दरवाजा खोल ही रहा था कि वह जाग गयी व नाम पुकारते हुये बोली " बब्बन ई का है ". मै समझ गया कि वह पहचान ली है और वही पर पड़े डण्डे से उसके सर पर मार दिया, वह वही मर गयी और मै डण्डे को वही फेक कर वहा से भाग गया. घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल डण्डा दूसरे दिन पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया था. पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

Similar News