यातायात माह में यातायात पुलिस परिवहन विभाग की सयुंक्त चेकिंग अभियान में वाहन चेकिंग के दौरान वसूला 25 हजार सम्मन शुल्क वसूल

Update: 2018-11-11 13:46 GMT

 प्रत्येक वर्ष नवंम्बर माह में मनाये जाने वाले यातायात माह के दृष्टिगत इस वर्ष पुलिस अधीक्षक सन्तकबीर नगर आकाश तोमर द्वारा दिए गये निर्देश के अनुक्रम में आज यातायात पुलिस सन्तकबीर नगर व एआरटीओ सन्तकबीर नगर के संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत बिना ड्राइविंग लाइसेन्स, हेलमेट,बीमा न होने की दशा में दण्डस्वरुप विभिन्न वाहन मालिकों से 25 हजार सम्मन शुल्क वसूल किया गया।


एसपी आकाश तोमर ने कहा कि चेकिंग अभियान पुलिस की रुटीन वे में हमेशा रहता है. लेकिन अभी यातायात माह के चलते ख़ास चेकिंग की जा रही है. जिसमें प्रमुखता से हेलमेट और सुरक्षा के मानकों को जनता तक पहुंचाना उदेश्य रहता है. उन्होंने कहा कि हम इस तरह की चेकिंग हमेशा करते है साथ ही जनता से अपील भी करते है कि आप अपने नावालिग़ बच्चों को गाडी न चलाने दें. बिना हेलमेट के दोपहिया न चलायें. हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित चले क्योंकि घर पर आपका कोई इन्तजार कर रहा है. 



Similar News