शामली में भीम आर्मी ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाया

Update: 2020-06-18 11:54 GMT

एलएसी पर चीन की कायराना हरकत के चलते कई भारतीय जवान शहीद हो गए है जिससे आक्रोशित भीम आर्मी के आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया और सरकार से जवानों कि शहादत का बदला लेने मांग की है।

 चीन की सेना द्वारा एलएसी पर कायराना हरकत से हमारे देश के कई जवान शहीद हो गए है जिससे पूरे भारवर्ष में आक्रोश का माहौल है इसी क्रम में एलएसी पर शहीद हुए जवानों की शहादत से गमगीन और आक्रोशित जनपद की भीम आर्मी ने नगर की कलेक्ट्रेट के सामने चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन कर आक्रोश जताया।

उन्होंने कहा कि चीन द्वारा कि गई कायराना हरकत से हमारे कई जवान शहीद हुए हैं जिसके चलते भीम आर्मी में आक्रोश का माहौल है और उन्होंने सरकार से एक सर के बदले दस सर मांग करते हुए सभी शहीद हुए जवानों के परिजनों को उचित मुआवजा और परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देने की मांग भी की है। साथ ही उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि बॉर्डर पर फोर्स की कमी है तो भीम आर्मी का एक एक जवान बॉर्डर पर पहुंचकर अपने जवानों की शहादत का बदला लेने को तैयार है। 

Tags:    

Similar News