बड़ी खबर ; रालोद कोटे से इन विधायकों को मिलेगा मंत्री पद, लोकसभा चुनाव बाद मुस्लिम नेता जाएंगे राज्यसभा

big news ; These MLAs will get ministerial post from RLD quota, Muslim leaders will go to Rajya Sabha after Lok Sabha elections

Update: 2024-02-16 07:28 GMT

उत्तर प्रदेश से अब एक बड़ी खबर आ रही है जहां राष्ट्रीय लोकदल के खाते से दो विधायक मंत्री और वरिष्ठ पत्रकार और मुस्लिम नेता शहीद सिद्दीकी को राज्यसभा भेजा जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक शामली जिले के विधायक और एक मुजफ्फरनगर जिले के विधायक को मंत्री बनाए जाने की खबर मिल रही है । 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खतौली विधायक मदन भैया और शामली विधायक प्रसन्न चौधरी को मंत्री बनाया जाएगा वहीं लोकसभा चुनाव के उपरांत वरिष्ठ मुस्लिम नेता और सीनियर पत्रकार शाहिद सिद्दकी को राज्यसभा भेजा जाएगा। इस लिहाज से (जाट+गुर्जर+मुस्लिम) तीनों को साधने के तैयारी की गई है। 

जल्द करेंगे अमित शाह विधिवत घोषण

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में भाजपा ने सारी रणनीति बना ली है। राष्ट्रीय लोकदल और भाजपा की राहें एक हो गई हैं। इस नए गठबंधन का ऐलान गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। भाजपा-आरएलडी गठबंधन के ऐलान के बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार होगा। बताया जा रहा है, आरएलडी के दो विधायक मंत्री बनेंगे, वहीं आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी बागपत से चुनाव लड़ सकती है।

राष्ट्रीय लोकदल-भाजपा का गठबंधन एक कदम आगे बढ़ गया है। बीजेपी से अमित शाह नए गठबंधन का ऐलान करेंगे। यूपी की सरकार में रालोद के 2 विधायक मंत्री बनेंगे। खबर है कि शामली, मुजफ्फरनगर के 2 विधायक मंत्री बनेंगे। गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार होगा।\

जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी को लोकसभा चुनाव में बिजनौर, बागपत की सीटें मिल सकती है। बिजनौर से बसपा के मलूक नागर चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं बागपत से जयंत की पत्नी चारू गठबंधन से प्रत्याशी हो सकती है।

Tags:    

Similar News