सभासद ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर शामली में की लॉकडाउन लगाने की मांग

निशीकांत संगल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री सुरेश राणा को सौंपा.

Update: 2021-04-27 13:48 GMT

जनपद शामली में कोरोना महामारी प्रकोप बढ़ गया है, वार्ड 23 की सभासद निशी संगल / निशीकांत संगल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सरकार के मंत्री सुरेश राणा को एक ज्ञापन सौंपा, उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनपद शामली में लॉकडाउन लगाने की मांग की, उन्होंने कहा कि शामली शहर के व्यक्तियों में भय का माहौल हो गया है कोरोना महामारी भयंकर रूप ले लेने जा रही है, आगामी 2 मई 2021 को ग्राम पंचायतों की वोट की गिनती भी होनी है, जिससे मतगणना स्थलों पर भारी संख्या में भीड़ होगी जिससे कोरोना 19 और भी ज्यादा बीमारी का रूप ले सकता है अतः कुछ दिनों के लिए शामली जनपद में लोक डाउन लगाने की कृपा करें, जिससे कि कोविड-19 की चैन को थोड़ा जा सके.

लोगों का यह भी कहना है कि अगर जीवन बचा रहा तो हम आगे भी काम कर लेंगे, लेकिन अगर जीवन ही नहीं रहेगा तो हम क्या करेंगे, लॉकडाउन लगाना इसलिए आवश्यक है, की जनहानि होने से बचा जा सके.

वार्ड 23 के सभासद निशि रानी ने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र के माध्यम से ज्ञात कराया कि 2 मई 2021 को मत जो मतगणना होनी है उसमें केवल जो प्रत्याशी हैं उसमें केवल जो प्रत्याशी हैं उनको ही बुलाया जाए, अन्य कोई भी मतगणना स्थल वह स्थल के आसपास ना हो अन्यथा कोरोनावायरस का खतरा भी बढ़ सकता है. जनपद शामली में कुछ दिन का लॉकडाउन लगाने की कृपा करें, आपको बताते चलेगी जनपद शामली में 1290 कोरोना मरीज पा चुके हैं, वही कोरोना महामारी से बड़े भाजपा नेता की मृत्यु भी हो चुकी है.

अमर राठी की रिपोर्ट 

Tags:    

Similar News