विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते किसान की 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

Update: 2022-04-20 06:22 GMT

जनपद शामली के कस्बा कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते किसान की 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान ने प्रशासन को पत्र भेजते हुए कार्यवाही की मांग की है।

जनपद शामली के कस्बा कांधला के गांव इस्लामपुर घसोली निवासी किसान माया देवी का गांव के बाहर खेत है। गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार थी। जर्जर लाईन से उठी चिंगारी के चलते फसल में आग लग गई। कुछ पलों में आग पूरे खेत में फैल गई। गेहूं की फसल में प्रचंड आग को देखकर आसपास के लोगों ने पीड़ित किसान को सूचना देकर मौके पर बुला लिया।

किसान में ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू किया गया लेकिन तब तक 8 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर किसानों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए शासन से मामले की जांच कराकर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Tags:    

Similar News