कोरोना वायरस के चलते शामली में पहली मौत से मचा हड़कंप

जनपद के कस्बा थाना भवन की रहने वाली थी मृतक महिला ,मेरठ मेडिकल में हुई महिला की मौत

Update: 2020-06-16 04:04 GMT

शामली।जनपद में अभी तक केवल कोराना पॉजिटिव मामले मिलने का सिलसिला जारी था लेकिन अब जनपद में कोरोनावायरस से पहली मौत होने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा है और यह मौत एक महिला मरीज की हुई है ।कोरोनावायरस संकमित महिला की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा है साथ ही कस्बा वासियों में कोरोनावायरस लेकर भय का माहौल है।

दरसअल पूरा मामला जनपद के कस्बा थानाभवन का है जहां की रहने वाली एक कोरोनावायरस संक्रमित महिला मरीज ने मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान दम तोड दिया है।उक्त मामले में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद के कस्बा थानाभवन की रहने वाली एक कोरीना पॉजिटिव महिला मरीज जो की मेरठ मेडिकल में भर्ती थी उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो जाने का मामला संज्ञान में आया है।

बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में महिला को उसके परिजनों द्वारा डिलीवरी के लिए मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था जहां से उसे तबियत बिगड़ने के उपरांत मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया था जहां उसकी सैंपलिंग हुई थी जिसमें वो कोराना पॉजिटिव पाई गई थी और आज वही उनकी मृत्यु हो गई है वहीं जनपद में ये कोरोनावायरस के कहर के चलते पहली मौत हुई है जिसके चलते स्वास्थ विभाग में तो हड़कंप मचा ही है साथ ही कस्बे के लोग में भी भय का माहौल व्याप्त है।

Tags:    

Similar News