शामली में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

Update: 2020-02-02 13:15 GMT

शामली जनपद के कैराना में एक मकान पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने हथियार सहित उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

एसपी विनीत जयसवाल ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे कैराना कोतवाली पुलिस को क्षेत्र के ग्राम नंगलाराई में मकान के अंदर अवैध असलहा फैक्ट्री की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर छापेमारी की।

पुलिस के मुता​बिक, मकान से आठ तमंचे 315 बोर, 26 कारतूस, दो रायफल, एक पौना 12 बोर तथा कुछ अधबने हथियार सहित उपकरण बरामद हुए हैं। मौके से पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपि का नाम नाजिम निवासी ग्राम नंगलाराई बताया जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News