शामली : अवैध खनन पर चला एसपी अजय कुमार पांडेय का का चाबुक

झिंझाना थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध खनन होता रहता है.

Update: 2019-10-08 09:55 GMT
शामली : यूपी के जनपद शामली एसपी की सख्ती के बाबजूद भी अवैध खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्र तहत झिंझाना थाना क्षेत्र मे पुलिस ने दो टैक्टर ट्राली तीन बुग्गी सहित 5 आरोपी गिरफ्तार किए है .सुबह गस्त के दौरान पुलिस ने सभी आरोपियों को अवैध खनन के साथ पकड़ा. झिंझाना थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध खनन होता रहता है. खनन माफियाओं मे हडकंप, पुलिस जांच मे जुटी है. सारे आरोपी झिंझाना थाना क्षेत्र के गाड़ीवाला चोराहे से पकड़े गए हैं,

दरअसल, आपको बता दें झिंझाना थाना क्षेत्र मैं अवैध खनन करने वाले लोगों को पुलिस लगातार चेतावनी दे रही है लेकिन खनन माफिया अवैध खनन करने में बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में झिंझाना थाना क्षेत्र के गाड़ी वाला चौराहे पर झिंझाना पुलिस ने अवैध रेत से भरी ट्रॉली सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस में सुबह गश्त के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है व दो ट्रैक्टर ट्रॉली को भी अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है और आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

अमर राठी की रिपोर्ट 

Similar News