शामली : 22 गांव पर संकट के बादल डीएम ऑफिस पर किया धरना प्रदर्शन

Update: 2021-07-27 03:33 GMT

दिल्ली-देहरादून छह लेन हाईवे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर मुआवजे की मांग के संबंध में आज शामली के 22 गांव के किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर कलेक्ट्रेट में पहुंचे। किसानों ने यहां बारिश के बीच अपनी मांगों को रखते हुए धरना प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश के शामली में मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। हाईवे की भूमि अधिग्रहण के उचित मुआवजे की मांग को लेकर 22 गांव के ग्रामीण जिलाधिकारी के दफ्तर पर पहुंचे और प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

दिल्ली-देहरादून छह लेन हाईवे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर मुआवजे की मांग के संबंध में आज शामली के 22 गांव के किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर कलेक्ट्रेट में पहुंचे। किसानों ने यहां बारिश के बीच अपनी मांगों को रखते हुए धरना प्रदर्शन किया।

तकरीबन दो घंटे तक किसान अपनी मांगे मनवाने के लिए धरने पर बैठे रहे। इसके बाद सभी मांगों संबंधित ज्ञापन एसडीएम सदर संदीप सिंह को दिया।

Tags:    

Similar News