शामली : पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर हंगामा, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद

Update: 2021-07-03 09:40 GMT

शामली में बीजेपी पार्टी के सदस्यों के आने से ठीक पहले सपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशियों की प्रशासन से तीखी नोकझोंक की खबर मिली है. हेल्परो की संख्या को लेकर नोकझोंक हुई है. सपा व रालोद के प्रत्याशी सहित 9 सदस्यों ने वोट दाल दिया. बीजेपी के प्रत्याशी सहित 10 सदस्य अपना वोट डालने पहुँच. 3 बजे के बाद तय होगा कि किस पार्टी के सिर पर सजेगा जिला अध्यक्ष पद का ताज?

शामली में सबसे पहले मतदान करने पहुँचे सपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशी के सदस्य कलेक्ट्रट में 9 सदस्य वोट करने पहुंचे. बीजेपी और सपा एवं रालोद गठबंधन के बीच जीत हार का मुकाबला है.  जनपद शामली में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर जहां वोट डाले जा रहे हैं.

जनपद शामली कलेक्ट्रेट के बाहर सपा व रालोद कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रत्याशी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. हेल्परो की संख्या को लेकर सपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशी की प्रशासन के साथ नोकझोंक भी हुई है. वही कलेक्ट्रेट शामली के बाहर सपा - रालोद कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जहां पुलिस ने मामले को शांत कराया, वहीं प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. 

Tags:    

Similar News