एसपी शामली ने कावड़ यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए चुने सुरक्षा मित्र

Update: 2019-07-19 13:00 GMT

 शामली पुलिस की "सुरक्षा-मित्र योजना" पूरे प्रदेश में एक अनोखी पहल है। इसमें पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जिले में सोशल पुलिसिंग को और उच्चीकृत करते हुए नई पहल शुरू की है। इस पहल को आम जनता ने हाथों हाथ लिया है। एसपी ने जब इस योजना को बताया तो लोंगों ने इसकी तारीफ़ भी की।

एसपी ने बताया कि इस में शामिल होने की शर्तें भी होंगी। एक नवीन पहल (इसमें 'न्यूट्रल' किन्तु समझदार व समाजसेवी लोगों को शामिल जनपद शामली के सुरक्षा मित्रों में अपनी सम्मानजनक जगह बनाने के लिए तथा अपने जनपद की सुरक्षा व्यवस्था में एक मज़बूत कड़ी बनने के लिए आप अपने-अपने संबंधित थानों से अविलम्ब सम्पर्क करें तथा पूर्ण जानकारी प्राप्त करें।

एसपी शामली अजय कुमार ने कहा कि 19 जुलाई '19 को जनपद स्तर पर सभी सुरक्षा मित्रों को कार्ड वितरित किए जाएँगे तथा उनको मेरे द्वारा संबोधित करते हुए पूरी जिम्मेदारी की जानकारी भी दी जायेगी।

Tags:    

Similar News