डीसीएम पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से,ट्रक जलकर खाक
सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।;
जनपद शामली में दिन निकलते ही बड़ा हादसा होने से टल गया. जहा सड़क किनारे खड़े ट्रक के ऊपर 11000लाइन का तार टूटकर गिर गया. जिससे ट्रक जलकर खाक हो गया. ट्रक ड्राइवर ने बताया की वह नोएडा से माल भरकर शामली लाया था जहा वो रात के समय ट्रक को साइड में खड़ा कर के सो गया था.
सुबह अचानक पड़ोसी लोगो ने हल्ला मचा कर उठाया. जब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था. वही फायर ब्रिगेड ने ट्रक की आग को बुझाया. ट्रक चालक के दस्तावेज, 5000,मोबाइल फोन , व अन्य सामग्री ट्रक के साथ जलकर खाक हो गई.
शामली में दिल्ली रोड पर सड़क किनारे खड़े एक डीसीएम पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। जिससे डीसीएम में आग लग गई। डीसीएम का अगला हिस्सा जलकर राख हो गया। जबकि डीसीएम में लोड दो ई रिक्शा भी जल गए। डीसीएम के ड्राइवर ने जैसे तेसे कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।