गौहत्या को बढ़ावा देने का BJP नेता का वीडियो वायरल:पुलिस ने मामला किया दर्ज, बीजेपी नेता के खिलाफ पार्टी हाईकमान लेगा एक्शन

Video of BJP leader promoting cow slaughter goes viral: Police registers case, party high command will take action against BJP leader

Update: 2023-07-27 08:10 GMT

शामली जिले में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कार में सफर कर रहे नेताजी गौहत्या को प्रोत्साहित करने संबंधित बयान दे रहे हैं। जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बीजेपी नेताओं का गोमाता के प्रति इस तरह के का रवैया अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

आपको बता दें कि मामला सामने जनपद के थाना भवन थाना क्षेत्र के नेता राव इफ्तेखार का है। जो एक कार में अपने दोस्तों के साथ सवार होते हुए कुछ बात कर रहे हैं। उसी दौरान उनके बीच मांस खाने के मामले को लेकर बात चलती है, जिसमें बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री राव इस्तेखार मास खाने की बात कहते हुए गोवंश की हत्या करने की बात का बढ़ावा दे रहा है।

मामले में मुकदमा पंजीकृत

वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। मुकदमा पंजीकृत करने के बाद जहां स्थानीय पुलिस ने 153ए धारा संबंधित में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं अब आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पार्टी हाईकमान भी करेंगे कार्रवाई

वह इस मामले में स्थानीय बीजेपी नेता बादल गौतम का कहना है कि थानाभवन के बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महामंत्री राव इस्तकार की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उस वीडियो में गौ हत्या की बात को बढ़ावा कर रहा है। इस मामले में पार्टी के द्वारा भी इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उच्च अधिकारियों को हमारे द्वारा बता दिया गया है, जल्दी उनके खिलाफ पार्टी हाईकमान भी कार्रवाई करेंगे। 

अमर राठी की रिपोर्ट शामली से 

Tags:    

Similar News