अपर पुलिस अधीक्षक ने श्रावस्ती जनपद के समस्त निवासियों को नव वर्ष 2020 की दी शुभकामनाए, विभाग को दिए कड़े निर्देश

Update: 2019-12-30 13:43 GMT

स्वप्निल द्विवेदी

श्रावस्ती। नव वर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष के दिन जनपद में किसी तरह की घटना दुर्घटना न होने पाए इसके लिए विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी को अपर पुलिस अधीक्षक बी०सी० दुबे ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।

आज श्रावस्ती चौकी पर जनपद के समस्त होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला तथा गेस्ट हाउस के मालिक व मैनेजरों की मीटिंग कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। हुड़दंग करने वाले पर शक्त कार्यवाई होगी ।होटल, दवा, रेस्टोरेंट तथा गेस्ट हाउसों की आज से ही दिन रात चेकिंग की जा रही हैं,शराब की दुकानों की चेकिंग की जा रही है।

तेज गति से तथा तीन सवारी बैठाकर चलने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के वाहन को सीज किया जाएगा।रोड पर डांस करने वाले, तीब्र ध्वनि में ध्वनि विस्तारक चलाने वाले पर होगी कड़ी कार्यवाही।हर्ष फायरिंग करने वालों पर होगा मुकदमा दर्ज। शस्त्र होगा निलंबित व जप्त। जुआ खेलने वाले को जेल भेजा जाएगा, इसी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक बी०सी०दुबे ने समस्त जनपद वासियो को शुभकामनाये दी और कहा की नव वर्ष खुशी व आनद से मनाए , किन्तु रहें सजग व सतर्क। हम हैं आपके साथ।

Tags:    

Similar News