सीतापुर की बिटिया प्रियांशी सोनी ने हाईस्कूल में किया टॉप, सीएम योगी ने सभी को दी बधाई

Sitapur's daughter Priyanshi Soni topped the high school;

Update: 2023-04-25 09:03 GMT

Priyanshi Soni:  सीतापुर की बिटिया प्रियांशी सोनी ने हाईस्कूल में टॉप किया है। प्रियांशी ने 98.33 फीसदी अंक लाकर हाई स्कूल टॉपर बनीं हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी कामयाब बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। 

सीएम योगी ने कहा, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई! आप सभी 'नए उत्तर प्रदेश' के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं।

उन्होंने कहा, माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News