बेटा रोज घर से निकलता था 5 बार एक दिन पिता ने किया पीछा, तो सामने आया यह हैरान कर देने वाला सच

गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आ रहा है। यहां के कवि नगर इलाके में रहने वाले एक शख्स ने आरोप लगाया है;

Update: 2023-05-31 11:04 GMT

गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आ रहा है। यहां के कवि नगर इलाके में रहने वाले एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उसका बेटा पिछले कुछ समय से दूसरे धर्म संस्कारों का पालन कर रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक आरोप लगाने वाले शख्स का कहना है कि उसका बेटा पिछले कुछ समय से मुंबई के किसी युवक में संपर्क में था जिसके बाद उसकी धार्मिक आस्था धीरे-धीरे बदलने लगी।शख्स ने दावा किया कि उसका बेटा पांच वक्त की नमाज पढ़ता है और लैपटॉप पर दूसरे धर्म से जुड़ी चीजों को देखता है। उसके लैपटॉप पर दूसरे धर्म से जुड़ी सामग्री भी मिली है।

पुलिस ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और बताया जा रहा है कि बेटे का इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी कामों के लिए किया जा सकता है।

घर से तय वक्त पर बाहर निकलता था बेटा

रिपोर्ट के मुताबिक पिता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा कुछ दिनों से अजीब सा व्यवहार करने लगा था। वह घर से बाहर निकलने के लिए अलग-अलग बहाने बनाता था।

वह कभी जिम के बहाने तो कभी कुछ और बहाना बना कर घर से 5 बार बाहर निकलता था।बेटे की इस हरकतों पर पिता को शक होने लगा तो उन्होंने सच्चाई जानने के लिए एक दिन बेटे का पीछा कर लिया।

शिकायतकर्ता के मुताबिक उनका बेटा संजय नगर सेक्टर 23 स्थित एक मस्जिद में जाकर दिन में पांच बार नमाज अदा करता था. मीडिया रिपोरट् के मुताबिक पिता ने दावा किया कि जब उसने अपने बेटे से इस संबंध में बातचीत की तो उसने कहा कि इस्लाम सभी धर्मों से श्रेष्ठ है इसलिए उसने इस मजहब को अपना लिया है.

‘मुंबई के एक शख्स के संपर्क में था बेटा’

पीड़ित पिता का ने बताया कि उसके बेटे की जान पहचान ऑनलाइन गेमिंग के जरिए मुंबई के एक शख्स के साथ हो गई थी। दोनों करीब 2 साल तक एक दूसरे के संपर्क में रहे और घंटों बातें भी करते थे।

इसके बाद बेटे का व्यवहार धीरे-धीरे बदलने लगा ।पीड़ित पिता को यह चिंता सता रही है कि उनके बेटे का इस्तेमाल कहीं देश विरोधी गतिविधियों में न किया जाए. उन्होंने कविनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Tags:    

Similar News