यूपी में अखिलेश और जयंत की मुलाक़ात, राजनीतिक हलचल तेज, गठबंधन तय! 3 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है RLD

समाजवादी पार्टी, (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल ( आरएलडी) के बीच गठबंधन का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

Update: 2021-11-23 11:42 GMT

लखनऊ : यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियां अपनीं-अपनीं जमीन तैयार करने में लगीं हैं. आज सपा मुखिया अखिलेश यादव और आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी की लखनऊ में मुलाकात हुई. समाजवादी पार्टी, (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल ( आरएलडी) के बीच गठबंधन का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच दोनों दलों के शीर्ष नेताओं की मुलाकात हुई है. 

आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्वीट किया है. जयंत चौधरी ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है- बढ़ते कदम.

वहीँ सपा चीफ अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्वीट किया है. 'श्री जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर'


Tags:    

Similar News