27 अक्टूबर तय करेगा यूपी में बीजेपी के गठबंधन का भविष्य - ओमप्रकाश राजभर

Update: 2018-10-08 11:19 GMT

लाल जी 

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगामी 27 अक्टूबर को पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ मे विशाल रैली करने जा रही है।जिसके मद्देनजर हम संगठन मजबूती के क्रम मे जनसंपर्क अभियान चला रहे है। उपरोक्त बाते उत्तर प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने स्थानीय डाक बंगले मे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा।

पत्रकारों से मुखातिब ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वर्तमान समय मे सराकर बहुत कुछ करना चाहती है लेकिन दुर्भाग्य है की इस देश और प्रदेश के आधिकारी कर्मचारियों के कारण योजनाएं धरातल पर नही उतर पा रही है। हम सरकार मे रहते हुये भी गलत नीतियों का विरोध समय समय पर करते रहते है। हमारी हमेशा से मांग रही कि प्रदेश मे शराबबंदी लागू हो,आर्थिक आधार पर देश मे आराक्षण लागू किया जाय, सरकारी विद्यालयों मे तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था हो,एसटीएससी के मामले मे सुप्रीम कोर्ट की बात पर हम पूरी तरह सहमत है।


भाजपा गठबंधन पर अपनी राय जाहिर करते हुए पिछड़ावर्ग कल्याण एंव दिव्यांग मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि हम जनता से जुड़े सरोकारों की मांग हमेशा हर उचित प्लेटफार्म पर उठाया है। आगामी 27अक्टूबर को रमाबाई अम्बेडकर मैदान मे आयोजित रैली मे जनता के बीच जो निर्णय होगा वही भाजपा के साथ चलने न चलने का भाग्य तय करेगा।

अखण्डनगर ब्लाक के बीरीहाजीपुर,सहतपुर,मीरपुर प्रतापपुर, कलान,पैलीपार गांव मे पहुचकर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों के साथ विकास की समीक्षा भी किया।इसमौके पर कार्यक्रम के आयोजक सुलतानपुर प्रभारी प्रदेश सचिव शशिप्रकाश सिह मुन्ना, संजय यादव,शशिभूषण सिंह, जगदीश राजभर, सुनीता राजभर, अरविन्द राजभर, मनीष राजभर,साधना पटेल, दिनेश वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Similar News