यूपी के सुल्तानपुर में युवक पेड़ पर आत्महत्या करने चढ़ा, मौके पर भारी भीड़ जमा पुलिस परेशान

Update: 2019-11-02 05:46 GMT

सुलतानपुर जिले के नगर कोतवाली के पीछे नीम के पेड़ पर चढ़ा युवक खुदकुशी का प्रयास कर रहा. युवक को पेड़ से नीचे उतारने में खाकी हलकान हो रही है आम जनता और मौके पर जमा भीड़ भी काफी समझाने लका प्रयास करा रही है. लेकिन युवक आत्महत्या की बात पर अड़ा हुआ है और कुछ भी करने पर कूदने की धमकी दे रहा है. 

यह मामला नगर कोतवाली के ठीक पीछे गुड़ मंडी क्षेत्र का है. युवक की आत्महत्या की खबर इलाके में जंगल की तरह फ़ैल गई. धीरे धीरे यह बात में फैलती गई और मौके पर भीड़ जुटती गई अब पुलिस को युवक को समझाने के साथ साथ भीड़ को भी समझाना पड़ रहा है. 

Tags:    

Similar News