सुल्तानपुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सालाना 61 करोड़ का बजट महज तीन मिनट में पास

Update: 2020-10-15 15:16 GMT

 सुल्तानपुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में आज सालाना बजट पास हो गया। महज तीन मिनट में 61 करोड़ का बजट पास कर दिया गया। इस दौरान विकास कार्यों जैसे बिजली, पानी,सड़क और साफ सफाई पर कोई चर्चा नही हुई जिसको लेकर कुछ विरोधी सभासद नगर पालिका परिसर में ही धरने पर बैठ गये और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भारी पुलिस बल नगर पालिका के बाहर और अंदर मौजूद रहा।

बताते चलें कि नगर पालिका परिषद् की आज बोर्ड बैठक हुई जिसमें विकास कार्यों को लेकर करीब 61 करोड़ 40 लाख का सालाना बजट पास किया गया। महज 3 मिनट में ही बजट पास करने और विकास कार्यों जैसे बिजली पानी, सड़क, और साफ़ सफाई जैसे मामलों पर चर्चा न होने से नाराज सभासदों ने हंगामा शुरू कर दिया और चेयरमैन बबिता जायसवाल पर जमकर आरोप लगाया। हंगामा बढ़ता देख चेयरमैन बबिता जायसवाल और ईओ श्यामेन्द्र मोहन बैठक से चलते बने। इसी बात से नाराज विरोधी खेमे के 9 सभासद बाहर धरने पर बैठ गयेऔर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Tags:    

Similar News