चौधरी चरण सिंह के 115वें जन्म दिवस पर हुआ किसान दिवस का आयोजन

Update: 2018-12-23 13:56 GMT

चौधरी चरण सिंह सिर्फ एक राजनीतिज्ञ, किसान नेता, एक पार्टी के अध्यक्ष और भूतपूर्व प्रधानमंत्री का नाम ही नही था, बल्कि चौधरी चरण सिंह एक विचारधारा के नाम से जाना जाता रहा है। भारत देश के 115 वें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को लेकर नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में भाजपा ने किसान मोर्चा संगठन ने किसान दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा के काशी प्रान्त के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

किसान दिवस का संचालन कर रहे किसान मोर्चा के जिला महामन्त्री रमेश तिवारी ने चौधरी चरण सिंह के उपलक्ष्य में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में आये हुए मण्डल प्राभारियों को धन्यबाद ज्ञापित करते हुए देश की शख्सियत किसान नेता के जीवन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि रामचन्द्र मिश्र ने स्व. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विचारधारा पर अपने विचार देते हुए कहा कि किसानों के हितैशी वास्तव में मौजूदा सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही है, जिन्होने के देश के सबसे निचला व्यक्ति गावं के गरीब को माना है। उन्होने कहा कि प्रधानमत्री द्वारा जो भी योजनाएं चलायी गयी वह सिंर्फ और सिर्फ गरीबी के लिये दिया है, ये किसान अमीरों के पालनहार होते है, उन्ही की मेहनत की कमाई से हम सब सूखी हो रहे है। यह भारत कृषि प्रधान देश है जिसका नारा पूर्व प्रधानमत्रीं चौधरी चरण सिंह ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया था। किसानों के हित में चौधरी चरण िंसह ने भारत के ससंद में अपनी आवाज बुलन्द किया था।

किसान दिवस में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष काली सहाय पाठक ने चौधरी चरण सिंह को किसान का हितैशी बताते हुए उनके बलिदान की गाथा को एक-एक कर चर्चा किया। किसान अपने अधिकार को पाने लिये दर-दर न भटके इस लिये सरकार की अपेक्षा है कि किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाएं उन तक पहुंचे इस लिये प्रत्येक जिलों में भाजपा किसान मोर्चा संगठन बना कर गांव-गांव काम कर रही है। किसाना मार्चो की जिला इकाई मण्डल अध्यक्षों के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का कमा शुरू कर दिया है। उन्हे उनकी सुबिधा मिले इसके लिये केन्द्र से लेकर प्रदेश की सरकार द्वारा किसान हित में योजनाओं का प्रचार कर उनतलक पहुंचाना है। चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री पाठक ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी के जो प्रतिमान स्थापित किये उनकी आज के युग में कल्पना भी नही की जा सकती। आज की सरकारे किर्फ किसान हितैशी बनने का दावा जरूर करती है पर सच्ची किसानों की हितैशी भाजपा ही है, जो चौधरी चरण सिंह के पद चिन्हो पर काम कर रही है।

किसान मोर्चा दिवस पर अपने विचार देते हुए को-आपरेटिब बैक के चेयरमैन विजय मिश्रा ने किसान हितैशी बन कर देश की सेवा करने वाले स्व. पूर्व प्रधानमंत्री इकलौते है वे अपने वसूलों के पाबन्द थे, बहुत साफ सुथरी राजनीति करते हुए किसान के दिल पर राज करने लगे, उनके शासनकाल में जो भी योजनाएं चलाई गयी वह किसान हित की थी। गरीब परिवार में जन्मे श्री चौधरी गरीबो के हित मे अधिक व स्वंय के हित कुछ कम कार्य किया। जिनका पूरे देश में किसान मोर्चा संगठन यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। किसानों के लिये खेती के प्रयोग में लाये जाने वाले खाद बीज पर किसी सरकार ने जोर नही दिया लेकिन अबकी बार सरकार ने किसानो की बैकं कही जाने वाली को-आपरेटिब वैक किसानों के गन्ना भुगतान के लिये कार्यवाही शुरू कर उन्हे उनके मूल्य का भुगतान कर रही है।

पूर्व चेयरमैन नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत देश कृषकों का देश कहा जाता है। सरकारे हमेशा किसानों व गरीबों की मदद करने का झूठा ठिठोरा पीटकर वोट की राजनीति करते चले आ रहे है वास्तव में बीजेपी सरकार ने किसानों के लिये फसल बीमा योजना, अग्नि काडं के लाभवान्वित को नुकसान का तत्काल 25 प्रतिशत अशंदान के अलावा नहरों में हेड से लेकर टेल तक पानी पहुंचाने के लिये संकल्प लिया है जिसके लिये अपना कदम आगे बढा रही है। इस किसान दिवस का मुख्य उद्ेश्य है किसानों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना ।

Similar News