इमरान प्रतापगढ़ी ने शेर और शायरी के इशारों में मेनका पर बोला हमला

दम है तो नोटबन्दी में हुये 125 मौतों के नाम पर वोट मांग कर दिखाए ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले बच्चों के नाम पर वोट मांगे लेकिन नही मोदी जी पुलवामा शहीदों के नाम पर वोट मांग रहे है

Update: 2019-04-30 07:38 GMT

भाजपा प्रत्यासी मेनका गांधी पर तंज कसते हुए मशूहर शायर इमरान प्रताप गढ़ी ने कहा कि गांधी सर नेम लगाने से कोई गांधी नही हो जाता गांधी बनने के लिये बड़ी त्याग तपस्या कुर्बानी देनी पड़ती है उक्त बातें जनपद के इस्लाम गंज में कांग्रेस प्रत्यासी डॉ संजय सिंह की जनसभा के दौरान कहा उन्होंने आगे कहा कि, मै सारा सुकून ,छोड़कर अपनी जिंदगी दांव पर लगा कर अगर खड़ा हूँ तो मेरा मकसद बड़ा है, आप सभी को भी अपना मकसद बड़ा करना पड़ेगा जब लड़ाई बड़ी हो तो छोटी छोटी चीजे कुर्बानी करनी पड़ती है और आप सभी को करना पड़ेगा।


उन्होंने आगे कहा कि इसमें बहुत से लोग कांग्रेस के सदस्य नही होंगे बहुत से लोग शायरी सुनने आये होंगे मै सभी का खैर मददम करते हुए कहना चाहता हूं कि यह लड़ाई बसपा , कांग्रेस सपा भाजपा से बड़ी लड़ाई है यह लड़ाई देश के वजूद बचाने की लड़ाई है यह लड़ाई आप के आने वाले बच्चों की मुस्तफील को बचाने की लड़ाई है, इसे बचाने के लिये सभी को साथ देना ही पड़ेगा ,उन्होंने आगे कहा कि हमारा तो आप लोगो से पुराना रिश्ता है हमने किसी की परवाह न करते हुए कि माफिया क्या कहेंगे , नेता क्या कहेंगे दिल्ली से लखनऊ में बैठे तानाशाह लोग क्या कहेंगे हमने आप के लिये हमेशा आवाज उठाया है।

शायरी के माध्यम से इमरान प्रताप गढ़ी ने पी एम मोदी पर हमला बोलते हुय कहा कि चौकीदार चोर है,नोट बन्दी के मामले को लेकर शायर इमरान शायरी अंदाज में कहा कि , उस लाइन में मरने वाली बूढ़ी मॉ ने पुछवाया है , नोटबन्दी करने से कितना काला धन वापस आया है उन्होंने पी एम पर हमला बोलते हुय कहा कि दम है तो नोटबन्दी में हुये 125 मौतों के नाम पर वोट मांग कर दिखाए ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले बच्चों के नाम पर वोट मांगे लेकिन नही मोदी जी पुलवामा शहीदों के नाम पर वोट मांग रहे है उन्हें तो चीजो से बरगलाने का हुनर आता है उन्हें तो चीजो से बहकाने का हुनर आता है ।

इमरान प्रतापगढ़ी ने दिया संदेश

मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि वरुण गांधी ने सुल्तानपुर जनपदवासियों के साथ धोखा किया है और अब उनकी माँ आई है महागठबन्धन प्रत्यासी पर करारा प्रहार करते हुय कहा वरुण व महागठबन्धन दोनों एक गोत्र के है वही इमरान प्रतापगढ़ी ने सुल्तानपुर वासियो को संदेश देते हुए कहा कि सोच समझ कर करे मतदान करे और डॉ संजय सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर लोक सभा भेजने का काम करे।

कांग्रेस प्रत्यासी ने बसपा पर बोला हमला

वही राज्य सभा सांसद कांग्रेस प्रत्यासी डॉ संजय सिंह ने कहा मायावती पर जनता को नही है भरोसा यह भाजपा का दे सकती है साथ अट्टरह करोड़ में इन्होंने बेचा है टिकट जनता है कांग्रेस के साथ।

Tags:    

Similar News