दरअसल ये मामला है नगर कोलवाली के पीछे का, जहां कुड़वार थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव का रहने वाले रियायत उल्ला शहर में खरीदारी करने आये हुये थे। कुछ पैसे कम पड़ रहे थे तो रियायत उल्ला ने बस अड्डे के बगल से पैसे निकाले और कुल 70 हजार रुपये अपने बैग में रख लिया। वहां निकलने के बाद वे कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां काम निपटाने के पाद वे कल्केट्रेट के पीछे के रास्ते आने लगे। नगर कोतवाली के ठीक पीछे पहुंचने पर बाइक सवार दो बदमाश उनका बैग छीन लिये और भागने लगे।
इस पर पीड़ित रियायत उल्ला ने शोर मचाना शुरु किया, जिससे हड़बड़ाये बदमाश अपनी अपाची बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गये। बाद में उन्होंने 100 नम्बर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 100 की पुलिस ने बाइक कोतवाली में लेकर खड़ी कर दी और नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जानकारी करने पर पता लगा कि बदमाश जो बाइक छोड़ फरार हुये हैं वो किसी बाइक का है। चूंकि ये घटना नगर कोतवाली के ठीक पीछे हुई थी लिहाजा नगर कोतवाल काफी देर तक मामला दबाने में जुटे रहे। हालांकि मामला बढ़ता देख उन्होंने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की तफ्तीश शुरु की।