प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलो का संविलयन शिक्षक समुदाय के लिए एक ट्रेलर है - प्राशिंस

Update: 2018-12-08 08:57 GMT

राम जी 

 सुल्तानपुर जिले के विकास क्षेत्र कुड़वार में 8 दिसम्बर दिन शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई शाखा कुड़वार सुलतानपुर की संयुक्त कार्यसमिति की मासिक बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र कुड़वार कार्यालय पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार अध्यक्ष निज़ाम खान की अध्यक्षता संपन्न हुई निज़ाम खान ने बैठक को सम्बोधित करते कहा कि संविलियन तो एक ट्रेलर है आपको प्राइवेट सेक्टर के हाथो में सौपने की तैयारी है क्योकि एक ही परिसर में अवस्थित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों का संविलियन बेसिक शिक्षा परिषद के नियमावली के विरुद्ध है , विभाग द्वारा किए जा रहे संविलयन के विरोध में प्रांतीय नेतृत्व द्वारा दिनांक 12 दिसंबर 2018 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को उक्त आदेश निरस्त करने हेतु ज्ञापन दिए जाने के निर्देश के अनुपालन में ब्लॉक के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा क्षेत्रीय और जनपदीय पदाधिकारियों ने स्वागत करते हुए उक्त दिवस पर अधिकाधिक संख्या में प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक उपस्थित रहने और अपनी मांगों को पुरजोर ढंग से शासन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। ब्लॉक मंत्री बृजेश मिश्र ने आंदोलन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रत्येक पदाधिकारी अपने न्याय पंचायतों में सभी स्कूलों से न्यूनतम एक एक शिक्षक के साथ उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया धरना प्रातः 11:00 बजे से जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में प्रारंभ होकर 2:30 बजे जुलूस की शक्ल में वहां से निकल कर मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर अपने मांग के समर्थन का ज्ञापन दिए जाने की बात कही।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव ने सभी शिक्षकों से मतभेद भुलाकर शिक्षक हित के मुद्दे पर एक होकर शासन- प्रशासन तक अपनी बात मनवाने के लिए एकजुट होने का आवाह्न किया। उपाध्यक्ष रूप नारायण ने सदस्यता पर जोर देते हुए कहा कि जो भी शिक्षक पद पर परिषदीय स्कूलों में नियुक्त हुआ है वह स्वतः ही संघ का सदस्य हो जाते है किन्तु सदस्यता की प्रक्रिया आपको अपने नैतिक कर्तव्यों का बोध कराती है।

शिव पूजन पांडेय उपाध्यक्ष ने कहा कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु न्यूनतम सेवा 5 साल से घटाकर 1 साल करने व संपन्न हुए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की कमियों को दूर करते हुए पारदर्शी ढंग से पूरक सूची निर्गत की जानी चाहिये।

रमन तिवारी लेखाकार ने कहा कि वेतन बिल brc पर उपलब्ध नही होने से संगठन के पदाधिकारियों को वेतन संशोधन की जानकारी नही प्राप्त होती है beo महोदय से वार्ता कर वेतन बिल brc से बने इसपर वार्ता होनी चाहिये।

मुहम्मद मुज्तबा कोषाध्यक्ष ने कहा मृतक आश्रित को उनकी योग्यता के अनुसार शिक्षक पद पर नियुक्त करने सामूहिक जीवन बीमा की राशि बढ़ाने ,स्वेटर वितरण की राशि 200 से बढ़ाकर 400 करने और एकमुश्त भेजे जाने और नवनियुक्त शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन करवाते हुए वेतन निर्गत कराने आदि समस्याओं को भी धरना प्रदर्शन के द्वारा शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया बैठक में ब्लॉक मंत्री बृजेश मिश्र,कोषाध्यक्ष मुहम्मद मुज्तबा, संरक्षक सुहेल सिद्दीकी,मुजफ्फर कलीम जिला उपमंत्री,प्रदीप यादव जनपदीय महामंत्री आदर्श वेलफेयर शिक्षामित्र एसोशिएशन ,रूप नारायण उपाध्यक्ष,शिव पूजन पाण्डेय उपाध्यक्ष,लाईक खान उपाध्यक्ष,रमन तिवारी,लेखाकार,विनय पाण्डे ऑडीटर,मोहम्मद नसीम सँगठन मंत्री, मशहूर आलम राजमणि यादव, राजेश मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री मोहम्द असलम,सिकन्दर वर्मा उपाध्यक्ष,हरिश्चंद्र यादव प्रवक्ता,शैलेन्द्र यादव प्रचार मंत्री आदि उपस्थित रहे।

Similar News