ट्रक ने पहले तो एक ट्रैक्टर को टक्कर मारी, बाद में सड़क किनारे खड़ी एक स्कोर्पियो पर पलट गया

Update: 2019-03-18 04:55 GMT

जाको राखे साईंयां मार सके न कोय। कुछ यही कहावत आज सुलतानपुर में चरितार्थ हुई, जहाँ पीछे से आ रही एक ट्रक ने पहले तो एक ट्रैक्टर को टक्कर मारी उसके बाद सड़क किनारे खड़ी एक स्कोर्पियो पर पलट गई।

गनीमत ये रही कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद स्कोर्पियो सवार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सभी मामूली रूप से घायल हुये। इन सभी को इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया।

दरअसल ये मामला है देहात कोतवाली क्षेत्र के लोहरामऊ स्थित रेलवे क्रासिंग पर बने ओवरब्रिज का। जहाँ अपने घर से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव अपने कुछ साथियो के साथ शहर आ रहे थे। इसी दरम्यान उनके ड्राईवर ने गाड़ी ओवरब्रिज पर खड़ी कर दी। तभी पीछे से आ रही अंगूर लदी एक ट्रक ने पहले तो क ट्रैक्टर को टक्कर मारी उसके बाद खड़ी स्कोर्पियो पर पलट गई।

इस घटना में पहले तो ट्रैक्टर ड्राईवर बाल बाल बचा उसके बाद जिस स्कोर्पियो ओअर ट्रक पलटी उसमे सवार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके साथी भी बाल बाल बच गये। मामूली रूप से घायल इन सभी को प्राथमिक उपचार के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

Similar News