अंतर्जनपदीय दो जहारखुरान गिरफ्तार, पास से मिला 30 एटीएम व 60 ग्राम स्मैक

सभी अभियुक्त हरियाणा के रहने वाले हैं।

Update: 2022-06-09 12:30 GMT

गोरखपुर में अंतर्जनपदीय दो जहरखुरानो को 60 ग्राम स्मैक व 30 विभिन्न बैंकों के एटीएम के साथ नहर रोड कैंट क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि अभियुक्त हरियाणा के रहने वाले है दिल्ली उ0प्र0 के सीमावर्ती प्रदेशों में चारपहिया वाहनों से भ्रमण कर लोगो का एटीएम कार्ड बदलकर उनके पैसो को निकालने का काम करते है ।अभियुक्त एटीएम रुम में पहले से पहुंचकर ऐसे व्यक्ति का इन्तजार किया करते हैं जो एटीएम चलाना अच्छी तरह से न जानता हो उसके एटीएम को लेकर स्वंय उसका पैसा कोड पूछकर उसको निकालकर दे देते है तथा अपने पास लिये एटीएम को उनके एटीएम को बारीकी से बदलकर उनको बदला हुआ एटीएम दे देते है और उनके बाकी पैसो को निकाल लेते है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्यो व अन्य जिलो में घूम घूमकर कर स्मैक की विक्री भी करते है इनके पास से कुल 60 ग्राम नसीला पदार्थ स्मैक व 30 एटीएम कार्ड विभिन्न बैको के अलग अलग खाताधारको के साथ कैन्ट पुलिस ने नहर पुलिया के पास मोहद्दीपुर से संदीप पुत्र दलवीर सिंह निवासी गंगनखेड़ी थाना हंसी जनपद हिसार हरियाणा मु0अ0सं0 389/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर मु0अ0सं0-391/2022 धारा-403/411/419/420 भादवि थाना कैण्ट व राजेश कुमार पुत्र कर्मवीर निवासी हंसी रामसिंह कालोनी भिवानी रोड थाना हंसी जनपद हिसार हरियाणा। 

इन धाराओं में पंजीकृत हुआ मुकदमा

 I. मु0अ0सं0-390/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

II. मु0अ0सं0-391/2022 धारा-403/411/419/420 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार करने वालों में ये लोग रहे मौजूद

गिरफ्तार करने वालो में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट, उ0नि0 रुद्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी मोहद्दीपुर, उ0नि0 अरुण कुमार सिहं चौकी प्रभारी रेलवे,उ0नि0 अवनीश कुमार पाण्डेय , हे0का0 मोहसीन खान, का0 सौरभ गिरी,का0 राहुल शाह शामिल रहे।

Tags:    

Similar News