UP Board Date Sheet 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानिए कब होंगे एग्‍जाम

UP Board Date Sheet 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं के एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा लोकसभा चुनाव-2024 से पहले ही होंगी.;

Update: 2023-12-07 16:50 GMT

UP Board Date Sheet 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं के एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा लोकसभा चुनाव-2024 से पहले ही होंगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने दी जानकारी देते हुए बताया कि साल 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है.

UPMSP की वेबसाइट पर बताया गया कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 22 फरवरी 2024 से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेंगी. वहीं, 22 फरवरी को हिंदी के प्रश्न पत्र से हाईस्कूल और सैन्य विज्ञान के प्रश्न पत्र से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी.

परीक्षाएं जल्‍द शुरू कराने की पीछे की वजह लोकसभा चुनाव 2024 बताए जा रहे हैं. दरअसल, निर्वाचन आयोग ने भी सभी परीक्षा बोर्ड से शेड्यूल मांगा था, इसीलिए यूपी बोर्ड ने 9 मार्च तक परीक्षाएं पूरी करने का शेड्यूल जारी किया है.

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक, इस बार हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 स्‍टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 स्‍टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

पिछली साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इस प्रकार संख्‍या देखी जाए तो 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में इस बार 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी घट गए हैं.

Tags:    

Similar News