यूपी : लखीमपुर-खीरी में बीजेपी नेता के द्वारा किसानों की निर्मम हत्या के विरोध में जनपद शामली में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

जनपद शामली के काँग्रेसजन आपसे मांग करते हैं कि इस घोर निंदनीय घटना में सम्मिलित लोगों के अतिशीघ्र कडी कार्यवाही की जाये

Update: 2021-10-04 07:18 GMT

शामली, उत्तर प्रदेश : शामली जनपद के कलेक्ट्रेट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया, उन्होंने बताया कि "लखीमपुर मेें बीजेपी सांसद के पुत्र के द्वारा अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहे अन्नदाता किसानों को गाड़ी से कुचलकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी।

देश में सरकार चलाने वाले लोगो की इतनी मतिभ्रम हो गए हैं कि जनता को जानवर समझने लगे हैं। मौजूदा सरकार की दमनकारी नितियों से अन्नदाता की आवाज को दबाकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। मृतकों के परिवार से मिलने के लिए लखीमपुर जा रही काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को भी उत्तर प्रदेश की तानाशाही सरकार द्वारा रोका गया है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।"

जनपद शामली के काँग्रेसजन आपसे मांग करते हैं कि इस घोर निंदनीय घटना में सम्मिलित लोगों के अतिशीघ्र कडी कार्यवाही की जाये तथा मृतकों के परिवार को 1-1 करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जाये तथा घटना में लिप्त भाजपा के सांसद, विधायक को बर्खास्त किया जाए ।

ज्ञापन देने वालो मे अश्वनी शमाॅ युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दीपक सैनी जिला अध्यक्ष प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष अनुज गोतम, शहर सीमा जाटव जिला उपाध्यक्ष अकबर अन्सारी, प्रदेश सचिव शैखरपाल, प्रदेश महासचिव पिछड़ा राशिद चौधरी, जिला महासचिव अंकुर मलिक, युवा जिला अध्यक्ष नफीस अली, जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक मुनेश देवी, जिला उपाध्यक्ष महिला डाॅ मुन्हवर पवार, कैराना ब्लाक अध्यक्ष श्रीपाल सिंह, उपाध्याय जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग गयुर चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष शामली शमशीर खान, कैराना शहर अध्यक्ष प्रदुम्न तोमर, जिला उपाध्यक्ष रामशरन नामदेव वरिष्ठ कांग्रेस सन्तकुमार, ब्लाक अध्यक्ष काधला राहुल शर्मा, जिला सचिव रामपाल पांचाल, महाबीर सैनी, सोरभ सैनी युवा कांग्रेस आदि कांग्रेस जन शामिल हुए ।

Tags:    

Similar News