यूपी: प्रशांत कुमार एडीजी लां एंड आर्डर का बयान, यूपी पुलिस के द्वारा अवैध घुसपैठियों के लिए चलाया जा रहा अभियान

बाहर से आकर मुस्लिम लोग हिन्दू नाम रखकर भारत में रहते है।एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जो ट्रैवेल एजेंसी चलाता है

Update: 2021-10-28 06:50 GMT

उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार एडीजी लां एंड आर्डर ने बयान दिया है कि, यूपी पुलिस के द्वारा लगातार अवैध घुसपैठियों के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रशांत कुमार ने अपने बयान में बांग्लादेश के घुसपैठियों की चर्चा भी की।

जानकारी के मुताबिक, यूपी एटीएस ने चार लोगों को दिन दयाल रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। आपकों बता दें कि, अन्तराष्ट्रीय गिरोह म्यांमार व बांग्लादेश से लेकर कूट रचित दस्तावेज बनाकर भारत में रखते है।

बाहर से आकर मुस्लिम लोग हिन्दू नाम रखकर भारत में रहते है।एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जो ट्रैवेल एजेंसी चलाता है। वहीं, तीन अन्य शाऊन अहमद इसका वर्तमान नाम पिंटू है।मोमिन इस्लाम, मेंहदी हसन बांग्ला देश के रहने वाले हैं।पूछताछ में पता चला है कि ये भारतीय पहचान पत्र बनाकर रह रहे थे।

इनकी आरटीपीसीआर यात्रा के लिए कराई गई जांच भी फर्जी पाई।धर्म बदलकर ये लोग फर्जी पहचान पत्र बनवाकर विदेश जाने की फिराक में थे।साउथ अफ्रीका जाने के लिए इन्होंने पास पोर्ट भी बनवाया था।

इनके पास से 12 बैंक खाते मिले है जिसमे अच्छी खासी रकम है।पकड़े गए चारो के पास से 5 मोबाइल, 3 भारतीय पार्सपोर्ट, 4 आधार कार्ड, 12 एटीएम, 1 पैनकार्ड, 1 दिल्ली मेट्रो कार्ड, 3 वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं।।

Tags:    

Similar News