योगी सरकार ने 'UP सदन' और 'UP भवन' सहित अपने 9 गेस्ट हाउस के बदले नाम, देखें- पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने लखनऊ, नई दिल्ली, मुंबई एवं कोलकाता स्थित अतिथि गृहों के नाम बदल दिए हैं

Update: 2021-10-07 12:22 GMT

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने लखनऊ, नई दिल्ली, मुंबई एवं कोलकाता स्थित अतिथि गृहों के नाम बदल दिए हैं (Uttar Pradesh Government Guest House) . राज्य सम्पत्ति विभाग के इस प्रस्ताव को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. प्रस्ताव के मुताबिक उत्तर प्रदेश सदन ( UP Sadan) और उत्तर प्रदेश भवन (UP Bhawan) का नाम भी बदला गया है. अब यूपी सदन का नाम उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी होगा. जबकि UP भवन का नाम उत्तर प्रदेश भवन संगम होगा.

इस तरह सम्पत्ति विभाग ने दूसरे राज्यों में अपने गेस्ट हाउस के नाम भी बदले हैं. जिसमें लखनऊ, नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं. सरकार की ओर से लखनऊ के महात्मा गांधी मार्ग स्थित अति विशिष्ट अतिथि गृह, का नाम बदल कर अति विशिष्ट अतिथि गृह 'साकेत' महात्मा गांधी मार्ग, लखनऊ किया गया है. इसी तरह विशिष्ट अतिथि गृह, डालीबाग लखनऊ का नाम बदल कर विशिष्ट अतिथि गृह 'यमुना', डालीबाग लखनऊ किया गया है.

ज्यादातर गेस्ट हाउस का नाम रखा गया नदियों के नाम पर

उत्तर प्रदेश सरकार के नियंत्रणाधीन इन अतिथि गृहों के नाम बदलने में खास बात यह रही है कि ज्यादातर का नाम नदियों पर रखा गया है. जैसे, यमुना, गंगा, त्रिवेणी, गोमती, सरयु आदि. योगी सरकार ने अपने नवी मुंबई स्थित उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह, वाशी, का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह 'वृन्दावन', वाशी, नवी मुंबई किया है.

अतिथि गृह का नाम 

नया नाम

उत्तर प्रदेश भवन, नई दिल्ली

 उत्तर प्रदेश भवन 'संगम', नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश सदन, नई दिल्ली 

उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी, नई दिल्ली

अति विशिष्ट अतिथि गृह, महात्मा गांधी मार्ग, लखनऊ 

अति विशिष्ट अतिथि गृह 'साकेत' महात्मा गांधी मार्ग, लखनऊ

विशिष्ट अतिथि गृह, डालीबाग लखनऊ

विशिष्ट अतिथि गृह 'यमुना', डालीबाग लखनऊ

राज्य अतिथि गृह, विकमादित्य मार्ग, लखनऊ 

राज्य अतिथि गृह 'गोमती', विकमादित्य मार्ग, लखनऊ

राज्य अतिथि गृह, मीराबाई मार्ग, लखनऊ 

राज्य अतिथि गृह 'सरयु', मीराबाई मार्ग, लखनऊ

नव निर्मित अति विशिष्ट अतिथि गृह, बटलर पैलेस, लखनऊ 

नव निर्मित अति विशिष्ट अतिथि गृह 'नैमिषारण्य', बटलर पैलेस, लखनऊ

उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह, वाशी, नवी मुंबई 

उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह 'वृन्दावन', वाशी, नवी मुंबई

उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह, कोलकाता 

उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह 'गंगा', कोलकाता


Tags:    

Similar News