नौनिहाल बच्चे शिक्षा पाने के लिए खतरो से कर रहे संघर्ष, स्कूल जाने के लिए उफनती नदी में नाव का ले रहे सहारा।

स्कूल जाने के लिए उफनती नदी में नाव का ले रहे सहारा।

Update: 2022-08-01 07:04 GMT

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा ब्लॉक के छिमौली गांव के चंद्रावल नदी मे अपनी जान जोखिम में डालकर उफनती नदी में नाव से स्कूल जाने को मजबूर है,

पढ़ने जा रहे छात्र-छात्राओं के अभिवावको को डर सता रहा है।आपको बता दे कि चंद्रावल नदी के पुल का निर्माण पूरा ना होने से आवागमन के लिए ग्रामीणों और छात्र छात्राओं को नाव का सहारा लेना पढ़ रहा।

बहीं नाविको को ज्यादा पैसों के लालच में आकर नाव में क्षमता से अधिक लोगों को बैठाकर नदी पार कराकर नाविक, लोगो की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है, नाविको की इस लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

आपको बता दे, 5 साल पहले इसी उफनती चंद्रावल नदी में छात्रों से भरी नाव पलट गई थी।जिसे गोताखोरो और ग्रामीणों की मदद से, सभी नाव सवार लोगो को सुरक्षित निकाला लिया गया था।

Tags:    

Similar News